कसडोल: ग्राम छाछी के मुख्यमार्ग नेशनल हाईवे 130 बी पर कई महीनों से गड्ढा, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
आज 7 अक्टूबार दिन मंगलवार को समय 5 बजे कसडोल से गिधौरी नेशनल हाईवे130 बी ग्राम छाँछी के पास मुख्यमार्ग पर कई महीनों से सड़क के बीचों बीच कई महीनों से गड्ढा हो चुका है इसके बावजूद इस बड़े से गढ्ढों को सुधारने वाला नहीं है इस गड्ढे की वजह आए दिन सड़क दुर्घटना हो रहा है मगर नेशनल हाईवे के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहा है यही भी जोखनादि और महानदी के पुल पर बड़े