सिरौली गौसपुर: कस्बा बदोसराय में क्षेत्राधिकार ने स्कूटी और बाइक चला रही महिलाओं को निशुल्क हेलमेट वितरण किया
कस्बा बदोसराय में क्षेत्रा अधिकारी गरिमा पंत ने आज दिन बृहस्पतिवार समय लगभग 1:00 बजे स्कूटी व बाइक चला रही महिलाओं को निशुल्क हेलमेट वितरण किया है क्षेत्र अधिकारी गरिमा पंत ने सभी से अपील किया है बाइक चलाने से पहले हेलमेट अवश्य पहनें थाना बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक अजीत विद्यार्थी बदोसराय पुलिस मौके पर मौजूद रहे।