मुरादाबाद: थाना मझोला क्षेत्र में एक व्यक्ति के जलने के मामले में कार्यवाही को लेकर एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मझोला क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति के जल जाने के संबंध में सूचना मिली,व्यक्ति को ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों द्वारा व्यक्ति को, उसके साथ में रहने वाले अन्य लोगों द्वारा आग लगाकर जलाने के आरोप लगाये गये है। प्रकरण में गहनता से जांच की जा रही है,अन्य आवश्यक कार्यवाही थाना मझोला पर प्रचलित है।