भंडरिया: भंडरिया पुलिस ने CEIR पोर्टल से गुम हुआ मोबाइल बरामद कर मालिक को सौंपा, किया सराहनीय कार्य
भंडरिया थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए CEIR पोर्टल के माध्यम से एक गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद किया है।थाना प्रभारी भंडरिया ने आज बरामद मोबाइल को उसके वास्तविक धारक बीरेंद्र सिंह, पिता स्वर्गीय बैजनाथ सिंह, ग्राम फकीरडीह, थाना भंडरिया, जिला गढ़वा को विधिवत रूप से सुपुर्द किया।बताया गया कि मोबाइल कई महीनों से गुम था, जिसे पुलिस ने तकनीकी सहायता से खोज