धोरैया: सिज्झत गांव से धनकुंड पुलिस ने एक एनबीडबलु वारंटी को गिरफ्तार कर भागलपुर न्यायालय भेजा
Dhuraiya, Banka | Oct 24, 2025 धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के सिज्झत गांव से एक एनबीडबलु वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी कांति सिंह के विरुद्ध भागलपुर न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था. उसे न्यायिक अभिरक्षा में भागलपुर न्यायालय भेज दिया गया है.