ब्रह्मपुर: नैनीजोर में विकास कार्यों की कमी से नाराज़ जनता ने विधायक का किया विरोध, कहा- वोट मांगने ही आते हैं
ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर में विकास कार्यों की कमी को लेकर स्थानीय जनता ने शुक्रवार सुबह 11 बजे जमकर नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क, नाली और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की हालत बेहद खराब है। लोगों ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय वोट लेने के लिए विधायक जरूर आते हैं, लेकिन जीतने के बाद जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रखते।