उदयनगर: सोनकच्छ: शासकीय क्लास रूम में एसिड की बोतल फटने से दो छात्राएं घायल
सोनकच्छ के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो की कक्षा चौथी के क्लास रूम में सोमवा सुबह 10 बजे घटित हुई। जहां पर विधालय की प्राचार्य स्वयं बच्चों को पढ़ा रहीं थीं तभी क्लास रूम में बाथरूम साफ करने के लिए लाईं गई ऐसिड की दो बाटल फुट गईं और क्वास रुम में बैठी तीसरी और चौथी क्लास की दो छात्राएं चपेट में आ गई जिन्हें तुरंत सोनकच्छ सिविल अस्पताल उपचार के लिए