धान खरीदी केंद्र दवनकरा में प्रदेश महामंत्री आदिवासी कॉंग्रेस शिवभजन सिंह मराबी के नेतृत्व में कीसानों के फर्जी लोन,धान उल्टी- पलटी बोरा छलनी, अव्यवस्था, समिति दवनकरा की मनमानी तथा किसानों से अधिक मात्रा में धान लेने जैसी समस्याओं को लेकर किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।