तरहसी: आंगनबाड़ी सेविका उर्मिला देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया, लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत
तर हसी प्रखंड मैं आंगनबाड़ी सेविका की मनमानी से परेशान ग्रामीण प्रशासनिक स्तर पर ट्वीट5 प्रभाव पड़ा। जहां पर नियंता के बाद प्रशासन हरकत में आया उदयपुर टू पंचायत के हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पाए गए गड़बड़ियों को लेकर वीडियो स वाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ सुकेशमी केर कटा ने सेविका उर्मिला देवी से दो दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।