इकौना: इकौना स्थित मिस्बाह नर्सिंग होम को सील किया गया, बिना पंजीकृत चिकित्सक के संचालन का गंभीर आरोप
इकौना मे संचालित मिस्बाह नर्सिंग होम को सीएचसी इकौना के अधीक्षक डॉक्टर अवनीश तिवारी मय टीम ने बीते शनिवार को जांच के बाद सील कर दिया। दरअसल CHC अधीक्षक का कहना है की उन्हें शिकायतें मिल रही थी, नर्सिंग होम मे पंजीकृत चिकित्सक अनुपस्थित रहते हैं, जबकि उनके नाम पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा था।सील करने की कार्रवाई शनिवार हुई, खबर की जानकारी मीडिया से आज हुई।