जारी प्रखंड से छत्तीसगढ़ ले जा रहे 6 पिकअप धान पुलिस द्वारा जप्त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने 380 बोरी में 152 क्विंटल धान जप्त कर कार्रवाई हेतु जशपुर जिला प्रशासन को सौपा है। जप्त धान की कीमत करीब 3 लाख 49 हजार बताई जा रही है। बताया जाता है कि जारी से जरिया सिकटा टोली के ग्रामीण रास्ते से धान छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था।