नरपतगंज: गढ़गामा में आयोजित महागठबंधन की चुनावी सभा में खेसारी लाल ने कहा, एनडीए की सरकार ने 20 वर्षों में झूठे वादे किए
नरपतगंज के गढ़गमा में रविवार को आयोजित महागठबंधन के चुनावी सभा मे भोजपुरी स्टार सह राजद नेता ख़ेसारी लाल यादव ने कहा एनडीए के सरकार 20 वर्षों में झूठे वायदे किये है। तेजस्वी के सरकार बनते ही युवाओं को मिलेंगे नोकरी।सभी वायदे होंगे पूरे।