नैनीताल: प्रशासन, पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजार में चलाया अभियान: अतिक्रमण नहीं होगा बर्दाश्त
गुरुवार को प्रशासन पालिका की टीम ने बाजार में अभियान चलाया तो हर जगह अतिक्रमण देखने को मिला। कहीं नाले के ऊपर रेस्टोरेंट के काउंटर लगे मिले तो कहीं बाहर तक सजे सामान से राहगीरों की आवाजाही बाधित होती देखी। गुरुवार करीबन 5:00 बजे अभियान चलाया गया