तामिया: एकलव्य आवासीय विद्यालय बिजोरी के 2 छात्र 4 दिन से लापता, घर नहीं पहुंचे, छात्रावास में भी नहीं मिले
आदिवासी विकासखंड के एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रावास बिजोरी के दो छात्र चार दिन से लापता है। गुरुवार की शाम 6:00 बजे तक ना ही वह घर पहुंचे ना ही अभी तक छात्रावास पहुंचे हैं ।लगातार तलाश की जा रही है।