खुरई के बालाजी कियोस्क पर एक महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत क़ी है, बताया कि 1 अगस्त को उसके खाते में 55 हजार रु थे 40 हजार निकालने को कहा तो बताया कि केवल 30 निकलेंगे लेकिन बाद में सर्वर की समस्या बताकर दूसरे दिन आने को कहा दूसरे दिन अंगूठा लगाकर 30 हजार दे दिये अभी पैसे निकालने गईं तो बताया पैसे नहीं है स्टेटमेंट में 2 तारीख को पैसे निकाले गए