शिकारपुर: अहमदगढ़ थाना पुलिस ने मुकेश की हत्या का चौका देने वाला खुलासा किया
अहमदगढ़ थाना पुलिस ने किया मुकेश की हत्या का चौका देने वाला खुलासा,शराब पार्टी के बाद दोस्तो के बीच हुए झगड़े में की गई थी मुकेश की हत्या।मुकेश की हत्या के आरोप में उसके दो साथियों कुम्मन व पूरन को किया गिरफ्तार।हत्या के दो आरोपी नरेन्द्र व प्रेमसिंह अभी भी फरार,तलाश में जुटी पुलिस।