दतिया नगर: फक्कड़ बाबा की यज्ञशाला पर झंडा लगाकर पंडित गौरव शास्त्री ने भागवत कथा के आयोजन का दिलाया संकल्प
दतिया नगर में शुक्रवार शाम 4:00 बजे दशहरा पर्व को लेकर श्री फक्कड़ बाबा से जवारे चिरई टोर माता पर चढ़ाए गए और फक्कड़ बाबा की यज्ञ साला पर झंडा लगाने के साथ साथ भागवत कथा को करने का संकल्प हरिओम शर्मा और उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को दिलाया कि भव्य भागवत कथा के साथ विशाल भंडारे की भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित श्री