मधेपुरा: मधेपुरा के सुभाष कुमार एवं नरेश कुमार हैंड टू हैंड फाइटिंग ओपन एशिया कप खेलने थाईलैंड रवाना
हैंड टू हैंड फाइटिंग ओपन एशिया कप में भाग लेने के लिए मधेपुरा के दो प्रतिभागी सुभाष कुमार एवं नरेश कुमार 11 नवंबर को 11:00 बजे दिन में थाईलैंड के पटाया हुए रवाना मधेपुरा के लिए गौरव का यह छन है जहां से यह दो प्रतिभागी भाग लेने के लिए हुए रवाना पिछले दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर में दोनों प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था