शामली: बाबरी थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में वांछित 3 लोगों को किया गिरफ्तार
Shamli, Shamli | Nov 2, 2025 रविवार की शाम 5 बजे बाबरी थाना पुलिस ने बताया कि 1 नवंबर को थानाक्षेत्र में एक घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व मारपीट के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने बताया कि इस घटना में वांछित 3 आरोपियों के रूप में हिरनवाड़ा गांव निवासी कुलदीप, श्रवण और बलराम को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।