सतवास: धाराजी पहुंच मार्ग पर श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर उफनती नदी से निकले, बारिश का दौर जारी
Satwas, Dewas | Sep 23, 2025 मंगलवार शाम 7:00 मिली जानकारी के मुताबिक पिपरी धाराजी मार्ग पर स्थित भूत खोटा नाला उफान पर आ गया, उफनते नाला में से लोग जान जोखी में डालकर निकलते हुए नजर आए। धराजी घाट पर मां नर्मदा में स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। लेकिन दोपहर में हुई बारिश के बाद नदी , नाले उफान पर आ गए और इसी के दौरान ग्राम पिपरी धाराजी मार्ग पर स्थित