सूरतगढ़: कलेक्टर और एसपी ने सूरतगढ़ में हाइवे पर ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए रोड सेफ्टी के निर्देश
सूरतगढ़-श्रीगंगानगर NH- 62 पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर और एसपी ने गुरुवार शाम दुर्घटना संभावित जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान NHAI अधिकारियों को रोड सेफ्टी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी ने मानकसर के समीप घग्गर ओवरब्रिज, भगवानसर मोड और ताखरावाली सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त जगहों का अवलोकन किया।