झांसी: दीनदयाल सभागार में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए बबीना विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला का आयोजन, विधायक रहे उपस्थित
Jhansi, Jhansi | Nov 7, 2025 भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए दीनदयाल सभागार में बबीना विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला आयोजित की। पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल ने बताया कि यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि इस अभियान से शुद्ध और पारदर्शी मतदाता सूची मिलेगी, जो लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगी।