चलकुशा: चलकुशा के गोपी डीह में बीती रात तीन घरों में हुई चोरी
चलकुशा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपी डीह में बीते गुरुवार शुक्रवार रात्रि 12:30 बजे तीन घरों में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर नगदी जेवरात एवं लाखों रुपए नगर चुरा ले गए पीड़ित परिवार गंगाधर यादव किशोरी यादव रामचंद्र सिंह है जिसकी सूचना मिलने पर आज शुक्रवार सुबह 10:00 बजे चालकों साथ पुलिस बल पहुंची।