गोरखपुर: युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने नौषड़ चौराहे पर पुलिस वाहन पर किया हमला, पुलिसकर्मी हुए घायल, भारी पुलिस बल तैनात
लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर सोमवार सुबह से लेकर देर शाम तक जमकर हुए बवाल मे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए।जानकारी के अनुसार,क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय लोग सुबह हाइवे पर शव रखकर जाम लगाए हुए थे।उक्त की जानकारी सोमवार शाम 6 बजे प्राप्त हुआ है।