टेहरोली: बघैरा में दुकानदार को जान से मारने की धमकी मिली, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
थाना टहरौली क्षेत्र के बघैरा में आज शनिवार को समय 3 बजे दुकानदार अजय कुमार अहिरवार ने बताया कि उसकी फोटो स्टूडियो की दुकान है | जहां पर वह काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है | किसी बात को लेकर एक दबंग लाठी लेकर आया और गाली गलौज करने लगा | जब मैंने इसका विरोध जताया तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया |