कवर्धा: गांधी जयंती पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, कवर्धा में गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार की सुबह 09 बजे के करीब छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने कवर्धा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने बापू के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि अहिंसा, सत्य और सेवा का मार्ग आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना आज़ादी के समय था।