फूलपुुर: सराय इनायत के पृथ्वी गार्डेन में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम में शामिल हुए एसीपी थरवई
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सराय इनायत के पृथ्वी गार्डेन में सोमवार लगभग 02 बजे महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। मिशन शक्ति प्रभारी अनीता यादव ने महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 की जानकारी दी।एसीपी थरवई ने महिलाओं से सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की।