शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकुआ बस स्टैंड के पास शाम करीब 5 बजे एक बोलेरो चालक के साथ मारपीट व वाहन में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। पीड़ित श्याम सिंह निवासी रन्नौद ने थाना रन्नौद में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी के अनुसार वह बोलेरो कार से शिवपुरी से बच्चियों के पेपर दिलाकर वापस रन्नौद लौट रहा था।