ठीकरी: शादी में व्यस्त परिवार के घर रिश्तेदार बनकर पहुंचे चोर, आभूषण, रुपये और मोबाइल चोरी कर फरार
Thikri, Barwani | Nov 24, 2025 ठीकरी निवासी परिवार में आयोजित विवाह समारोह में चोरी की वारदात हुई है। जिसमें रिश्तेदार बनकर पहुंचे युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।आज सोमवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के मुताबिक मगरखेड़ी हाइवे स्थित माधव, कुंज मैरेज गार्डन में रात को एक शादी समारोह में चोरों ने सोने का मंगल सूत्र, तीन मोबाइल और पचास हजार रुपये नगदी चोरी कर लिए पुलिस को शिकायत की गई।