छानबे ब्लॉक के गौरा परमानपुर गंगा घाट पर निर्मित पीपा पुल का केंद्रीय राज्यमंत्री ने उद्घाटन किया। इसके बाद 362 करोड़ की लागत से जोपा-रामपुर घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल का भी निरीक्षण किया।कहा कि पुल की गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीं करेंगे।