गुमला: नाबालिग लड़की से पिता व सौतेली मां 8 महीने से करा रहे थे वेश्यावृत्ति, पीड़िता पहुंची थाने
Gumla, Gumla | Sep 15, 2025 सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग लड़की गुमला थाना पहुँच कर अपने ही पिता और सौतेली माँ पर बीते आठ महीनों से जबरन गलत धंधे में धकेलने का सनसनीखेज खुलासा किया। पीड़िता ने बताया कि उसकी सौतेली माँ अक्सर उसे घर से बाहर ले जाती और अज्ञात युवकों के पास छोड़ देती और बदले में पैसे खुद रख लेती। लड़की पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है।