भादरा अनाज मंडी में मूंग तुलवाई की मांग को लेकर किसानों का दस दिन से जारी धरना प्रशासन से वार्ता के बाद स्थगित हुआ। पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने सरकार पर दमन का आरोप लगाया। प्रशासन ने निःशुल्क ग्रेडिंग व सिंचाई पानी समाधान का आश्वासन दिया, अन्यथा किसानों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।