इंदरगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में 2 महीने से फरार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने सोमवार 6 बजे जानकारी देती है बताया कि ग्राम मुरगुवा में अक्टूबर माह में चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर उपेंद्र कमरिया उम्र 26 वर्ष को गांव के ही शत्रुघ्न कमरिया अमन कमरिया सुमत कमरियाने कट्टे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया था