विद्यापति नगर: विद्यापतिनगर में चुनाव के लिए दो चेकपोस्ट स्थापित, एसएसबी की निगरानी में वाहनों की जांच जारी
विद्यापतिनगर में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने शेरपुर बॉर्डर और कांचा चौक पर दो चेकपोस्ट बनाए हैं। बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि यहां 24 घंटे सघन जांच की जा रही है। एसएसबी की निगरानी में सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है ताकि शराब, नकदी या अवैध सामग्री न गुजर सके। कृषि समन्वयक अनिल कुमार और स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार को प्रभारी बनाया गया है।