बरबीघा: बरबीघा में सांसद ललन सिंह का शक्ति प्रदर्शन, एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार 3 बजे जदयू के वरिष्ठ नेता एवं सांसद ललन सिंह के आगमन से चुनावी माहौल गर्म हो गया। उन्होंने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कुमार पुष्पांजय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। सभा में भारी भीड़ उमड़ी और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।