धरियावद: ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना धरियावद और डीएसटी की कार्रवाई, 360 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा और लोडिंग टेंपो किया गया ज़ब्त
जिला पुलिस के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस उप अधीक्षक नानालाल सालवी के मार्गदर्शन,कमलचंद मीणा थानाधिकारी धरियावद मय टीम और डीएसटी द्वारा शुक्रवार को मोटरसाइकिल कंपनी का प्रचार करने वाले लोडिंग टेम्पो में स्कीम बनाकर परिवहन किए जा रहे 360 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा व लोडिंग टेम्पो को जब्त किया। जिस पर धरियावद थाना पर प्रकरण दर्ज किया।