कोटा पुलिस मुखबिर सूचना पर नाका चौक कोटा के पास शराब पीने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि कुमार यादव पिता सीताराम यादव साकिन डाक बंगला कोटा बताया। जिसके कब्जे से 180mlवाली कांच की सीसी में बचा हुआ करीब 40ml देसी प्लेन शराब, पीने खाने की समान जप्तकर धारा 36 (च) आबकारी एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया