गुना नगर: साई कॉलोनी में खाटू श्याम दर्शन करने गया परिवार, घर में चोरी करने वाला आरोपी कैंट थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार
गुना कैंट थाना के साई सिटी कॉलोनी में चोरी के आरोपी विकास निवासी लालाजी का वाड़ा को पुलिस पड़कर ₹55000 का सोना जप्त किया है। 7 नवंबर को थाना प्रभारी ने बताया, 3 सितंबर 2025 को फरियादी लक्ष्मी कलावत ने रिपोर्ट की, 18 अगस्त 2025 को परिवार सहित खाटू श्याम के दर्शन करने गए उसी दिन चोरी हुई। पूर्व में दो आरोपी गिरफ्तार कर ₹1.70 लाख के जेवर बरामद किए गए थे।