ग्वालियर गिर्द: सब-इंस्पेक्टर प्रेमिका को आरक्षक संग देख वकील हुआ हताश, आत्महत्या से पहले पढ़ी भगत सिंह की जेल डायरी
सब-इंस्पेक्टर प्रेमिका को आरक्षक के साथ देख टूट गया था वकील सुसाइड से पहले पढ़ी ‘भगत सिंह की जेल डायरी’ ग्वालियर में हाईकोर्ट के युवा वकील मृत्युंजय सिंह चौहान द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से सनसनी फैल गई थी। गुरुवार की शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मृतक के कमरे से शहीद भगत सिंह की किताब ‘जेल डायरी’ मिली है, जो पलंग के सिरहाने रखी थी।