अरेराज: बारवां गांव में एक ही परिवार के दो भाइयों और एक बहन ने बिहार पुलिस परीक्षा में सफलता हासिल की
अरेराज के बारवां मे एक परिवार में दो भाई व एक बहन ने बिहार पुलिस की परीक्षा में सफलता हासिल कर अनुमंडल क्षेत्र का नाम रौशन किया है। जिससे उक्त गांव में खुशी का माहौल है। बाबू साहेब तिवारी के पुत्र अमन,नंदन व पुत्री जुही ने एक साथ सफलता हासिल किया। सफलता को लेकर जन सुराज नेता रवि शंकर पांडेय के द्वारा तीनों भाई-बहन को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।