चकिया: चकिया पूर्वी बाजार में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर बच्चों को बताया गया कंप्यूटर का महत्व
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर आज चकिया पूर्वी बाजार में यूनिट कंप्यूटर केंद्र पर विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। जहाँ पर मंगलवार दोपहर 02 बजे यूनिट कम्प्यूटर के एमडी असरफ खान ने उपस्थित बच्चो को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के बारे में बताया इस दौरान उन्होंने कहा की आज हमारा छोटा से छोटा काम भी बिना कंप्यूटर के संभव नहीं है