पालकोट: पालकोट में पत्रकार को भ्राता शोक, पत्रकार कार सम्मेलन सह वनभोज स्थगित
Palkot, Gumla | Nov 9, 2025 पालकोट अंतर्गत दैनिक जागरण के पत्रकार अमित केशरी के बड़े भाई और कुमार हार्डवेयर एवं कुमार शॉपिंग मॉल के संचालक संजय केशरी 55 वर्ष का हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया।पालकोट के सभी व्यवसायियों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।वंही इस कारण रविवार को पत्रकार सम्मेलन सह वनभोज स्थगित किया गया।