पडरौना: लीला पट्टी में रास्ते से हटने की बात पर बवाल, युवक की पिटाई से सिर फूटा, जिला अस्पताल में इलाज के बाद थाने पहुँचा घायल
कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से मारपीट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। लीलापट्टी गांव निवासी अर्जुन तिवारी, बीती रात साइकिल से कटकुइया बाजार से अपने घर लौट रहे थे। गांव के पास रास्ते में कुछ युवक खड़े थे — अर्जुन ने उनसे रास्ता हटाने को कहा, बस इसी बात पर कहासुनी बढ़ी और मामला मारपीट में बदल गया।आरोप है कि कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से अर्जुन को मारा