प्रयागराज के चौफटका ओवरब्रिज पर हुए हिट एंड रन केस की जांच में बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Sadar, Allahabad | Nov 1, 2025
प्रयागराज के चौफटका ओवरब्रिज पर हुए हिट एंड रन केस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। चौफटका पुल पर चार वाहनों को रौंदने वाली सफारी के माफिया कनेक्शन की बात आखिरकार सामने आई। हादसे के वक्त सफारी माफिया अतीक अहमद के कुख्यात शूटर का नाबालिग रिश्तेदार चला रहा था। पुलिस ने उसे बीते शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया साथ ही सफारी भी बरामद कर ली है।