खोदावंदपुर: ग्राम मुसहरी में “युवा शक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2025” का सफल आयोजन
ग्राम मुसहरी में “युवा शक्ति” के सौजन्य से आयोजित “ प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता 2025” का बुधवार को शाम करीब चार बजे सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस आयोजन में खोदावंदपुर पंचायत, मेघौल पंचायत, सकरवासा पंचायत, कुंभी पंचायत, फफौत पंचायत, बरियारपुर पंचायत एवं गोपालपुर पंचायत मेघौल पंचायत आदी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।