4 साल में केवल टंकी तक का काम नहीं हुआ मोहनगढ़ खास में और पाइप लाइन बिछाने का काम तो पूरा पड़ा है नगर वासियों को आशा थी कि उनके घर पानी आएगा लेकिन तीन करोड़ की योजनाओं को 20% भी कार्य नहीं किया गया जबकि पुरानी टंकी द्वारा नल जल योजना संचालित दो माह पहले तक चल रही थी लेकिन अब पूरी तरह से बंद पड़ी है आखिर इसका जिम्मेदार कौन जबकि 2 माह में कार्य पूरा करने के आ