डेरा गोपीपुर: एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह को मिला पहले आरटीओ देहरा का कार्यभार
रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम कुलवंत सिंह को आरटीओ देहरा का कार्यभार मिला है जिसकी घोषणा सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार द्वारा की गई है।सरकारी आदेशों के अनुसार देहरा के एसडीएम कुलवंत सिंह अब आरटीओ कार्यालय देहरा में पहले आरटीओ हो गए हैं,जिन्हें फिलहाल इस पद का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।इससे पूर्व यह कार्यालय धर्मशाला में स्थित है।