खंडवा: खंडवा के मदरसे में नकली नोटों का भंडार, इमाम गिरफ्तार, 16 लाख से अधिक की बरामदगी
खंडवा के जावर क्षेत्र के पैठिया गांव में मदरसे के ऊपर किराए के कमरे से नकली नोटों का बड़ा जखीरा मिला। महाराष्ट्र के मालेगांव में इमाम जुबेर को 10 लाख के फर्जी नोटों के साथ पकड़े जाने के बाद खंडवा पुलिस ने छापा मारा। अब तक 12 लाख के नोट गिने जा चुके, कुल बरामदगी 16 लाख से अधिक होने की संभावना। पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह की जांच में जुटी है। रविवार शाम 4 बजे ।