अयोध्या जिला अस्पताल में मरीज को बेड पर बांधकर बगल रखा गया खाना, वीडियो और फुटेज वायरल, जांच का आदेश हुआ
Sadar, Faizabad | Nov 9, 2025
जिला अस्पताल अयोध्या के मेल वार्ड में से एक एक वीडियो व फुटेज वायरल हुआ है, जिसने न सिर्फ मानवता की नसें दिला दी है, बल्कि सरकारी संवेदनशीलता का पैमाना भी बताया है, वायरल वीडियो और फुटेज में दिखाया गया है कि एक मरीज को बेड पर हाथ पांव बांध कर लिटाया गया है, तो वही बगल में खाने की थाली भी रखी गई है, बताया गया है कि मरीज मानसिक रूप से विक्षिप्त था।