रायपुर कर्चुलियान: असामयिक वर्षा से फसल क्षति का खेतों में जाकर निरीक्षण दल द्वारा किया जा रहा है सर्वे
कलेक्टर प्रतिभा पल ने विगत दिनों जिले में हुई असामयिक वर्ष से फसलों की अनुमानित छाती का खेतों में जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए थे कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व कृषि उद्यानि एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के संयुक्त दल द्वारा खेतों में जाकर फसल क्षति काआकलन किया जा रहा है रायपुर कर्चुलियान सहित सभी तहसीलों में निरीक्षणदलों द्वार